आचार संहिता के उल्लंघन करना पड़ा भारी, 3 सस्पैंड, 2 पर चार्जशीट, एक का कटेगा एक दिन का वेतन

9/29/2019 8:18:21 AM

पानीपत (राजेश): आचार संहिता लागू होने के बाद शनिवार को पानीपत डिपो पर रोडवेज के डी.जी. डा. वीरेंद्र दहिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान रोडवेज में कई खामियां नजर आईं। डी.जी. ने निरीक्षण दौरान समालखा से राक्सेड़ा रूट पर जाने वाली बस पर कार्यवाहक सी.एम. मनोहर लाल का फोटो लगा मिला और फ्लैक्स पर सरकारी योजनाएं लिखी हुई थीं।

डी.जी. ने उसी समय संज्ञान लेते हुए डिपो के 6 कर्मियों पर कार्रवाई दी, जिसमें 3 को सस्पैंड, 2 पर चार्जशीट और एक पर वेतन कटौती की। इन कर्मचारियों में बस चालक सुरेश, परिचालक अनिल, स्टैंड इंचार्ज शमशेर मलिक को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया और एस.आई. दलबीर दहिया व पी.एम.ए. स्टोर से हरीश को चार्जशीट किया गया। वहीं, वर्कशॉप मैनेजर के एक दिन के वेतन में भी कटौती के आदेश दिए हैं।

Isha