दुष्यंत पर मंत्री गोयल का पलटवार- डीएनए में ऐसी भाषा है इसलिए इनका ये हश्र

7/13/2019 9:04:00 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): हरियाणा की फैक्ट्रियों व प्राईवेट कंपनियों में हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं की भर्ती करने को लेकर हल्लाबोल वाले बयान पर मंत्री विपुल गोयल ने दुष्यंत चौटाला पर पलटवार किया है। उन्होंने दुष्यंत पर बोलते हुए कहा कि इस तरह की भाषा इनके डीएनए में है और इसी भाषा के कारण आज इनका ये हश्र है। विपुल गोयल आज सिरसा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे।

गौरतलब है जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हाल ही में बयान दिया था कि हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को उनके ही प्रदेश में रोजगार दिलाने के लिए वे फैक्ट्रियों पर हल्लाबोल करेंगे। उन्होंने कहा कि था कि हर कंपनी और फैक्ट्री में हरियाणा का 75 प्रतिशत युवाओं की भर्ती होनी चाहिए, अगर इसके लिए उन्हें राज ठाकरे या बाल ठाकरे बनना पड़े तो वे बनेंगे।

इधर, करण दलाल के पंजाब को चंडीगढ़ देने के बयान पर विपुल गोयल ने कहा ये उनका अपना मत है, लेकिन अभी ऐसी कोई बात कोई चर्चा नहीं है ऐसे निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिए जा सकते। इसके लिए सभी पार्टियों की एक सर्वदलीय बैठक सामूहिक निर्णय जो होगा वैसा होगा लेकिन अभी इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं है।

Shivam