मंत्री गोयल का आरोप, कहा- हड्डा के कार्यकाल में होती थी जमकर लूट-खसोट

5/26/2018 12:55:50 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा के कार्यकाल में जमकर लूट खसौट होती थी। सीएलयू के नाम पर खेल होता था इसलिए ही पूर्व सीएम आज दुविधा में हैं। गोयल शुक्रवार को रोहतक में फुटवियर डिजाइन इंस्टीटयूट एंड मैनेजमेंट में आयोजित फुटवियर और फैशन मेले में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अच्छे कार्य किए हैं जिसके कारण इज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में पिछले वर्ष छठे स्थान पर होने के बावजूद आज हरियाणा नंबर पर है। गोयल ने कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक उद्योग स्थापित किए जाएंगे। अब तक 25 कलस्टर में से 15 कलस्टर बनाए जा चुके हैं। 5 या 6 कलस्टर बढ़ाने के लिए चिन्ह्ति किया गया है ताकि प्रदेश को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने चार साल में इतने विकास कार्य करवाए हैं जितने पहले अनेक सालों में नहीं हुए। 

Nisha Bhardwaj