वायरल हो रही स्कूलों की छुट्टियां रद्द होने की खबरें झूठी: शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 11:08 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): एजुकेशनल बोर्ड द्वारा जारी की गई शीतकालीन अवकाश के रद्द किए जाने की खबर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। सूत्रों के अनुसार, इन्हीं खबरों को सही मानते हुए हरियाणा के कुछ स्कूल 26 दिसंबर को खुले रखे गए थे। जब कि विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश के रूप में 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, प्रदेश के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रद्द करने बारे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। सोशल मीडिया में चल रही सभी खबरें अफवाह हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static