गुरूग्राम में किडनैपिंग का वायरल वीडियो फर्जी: पुलिस

8/20/2017 11:27:19 AM

गुरुग्राम (राशि मनचंदा):गत 17-18 अगस्त की रात को वीडियो वायरल के माध्यम से किडनेपिंग की आशंका की गुत्थी गुरुग्राम पुलिस ने सुलझा ली है और इस मामले में 2 आरोपियों को मारपीट करने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है जिनके नाम बाबू व महेंद्र है। इस मामले में बाकी 3 नामजद आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे से ज्ञात हुआ है कि अमरोहा उतरप्रदेश से नाबालिग लड़की लगभग 15 दिन पहले गायब हो गई थी और लड़की के परिजनों को शक था कि उनकी बेटी गुरुग्राम स्थित उनके रिश्तेदारों के यहां है, इसकी तस्दीक के लिए जब वो गुरुग्राम पहुंचे तो लड़की नहीं मिली और बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई की आ गई।

इसके बाद अमरोहा से पहुंचा परिवार अपनी गाड़ी से लौट रहा था कि बोबी कटारिया नामक युवक ने वीडियो वायरल करके रास्ते में जिप्सी पर तैनात SPO (स्पेशल पुलिस आफिसर) जोकि एक्स सर्विसमेन होते है। यूपी नंबर की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया और मामले को किडनेपिंग का बता सोशल साइट पर वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो युवती ने बताया कि उसका अपहरण ही नहीं हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया है कि वीडियो वायरल करने वाले युवक बोबी कटारिया को अब पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और यदि जांच में उसकी भूमिका सही नहीं मिली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।