वोट मांगने पहुंचे बराला से युवक ने मांगा जवाब तो हुआ विवाद, वीडियो वायरल

5/4/2019 5:14:29 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के गांव धौलू में आज जन सभा करने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने मंच पर चढ़कर सुभाष बराला से विकास के नाम पर वोट मांगने पर जवाब मांगा। 

एक युवक ने माइक हाथ में थाम कर बराला से बीच सभा में ही कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, लेकिन गांव के स्कूल में बनने वाले 10 कमरों की ग्रांट के लिए हमने आपके (सुभाष बराला) के चक्कर काटे, लेकिन आपने ग्रांट जारी नहीं करवाई। 

इसके बाद मौके पर युवक को माइक से बोलने से रोक दिया गया, जिसके बाद मौके पर काफी हंगामा हो गया। वहीं इस गहमागहमी में विरोध जताने वाले युवक के साथ मौजूद अन्य लोगों की बराला और उनके साथ अन्य नेताओं से जमकर बहस हुई।

इस पूरे घटनाक्रम की मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बना ली और फिर सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो वायरल हो गई। वहीं मालूमात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सिरसा लोकसभा सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के पक्ष में वोटों की अपील करने के लिए गांव धौलू में पहुंचे थे। 

Shivam