VIDEO: मदरसे में पढ़ते मिले बच्चे, टीचर ने कहा- बकरीद पर खर्चा जुटाने के लिए मंगवाए थे 10-10 रूपये

7/31/2020 12:04:26 AM

फरीदाबाद (अनिल राठी): सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि 35 से 40 बच्चों को एक मदरसे में पढ़ाया जा रहा है। जबकि सरकार ने अभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया हुआ है और इसके साथ ही किसी भी प्रकार के कोचिंग सेंटर या इंस्टिट्यूट में भी बच्चों को नहीं पढ़ाया जा सकता। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियों की पोलपट्टी खोल कर रख दी।

हैरानी की बात तो यह है कि जब मीडिया कर्मियों ने यहां के टीचर से बच्चों को बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क इस तरह से एकत्रित करने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि बच्चों को सिर्फ इसलिए बुलाया गया था ताकि बकरीद पर उनका खर्चा निकल सके। टीचर ने बताया कि उसने बच्चों को अपने घर से 10-10 रूपये लेकर आने को कहा था।

देखें वीडियो-


यह वीडियो फरीदाबाद के बसंतपुर क्षेत्र का का है। वहीं वीडियो वायरल होने पर पुलिस को भी इस घटना की भनक लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी धारणा ने बताया कि आरोपी टीचर के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

Shivam