रिश्वत ले रहे पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल, एक सप्ताह में तीन सस्पेंड(video)

5/19/2018 10:40:09 PM

सोनीपत(पवन राठी): प्रदेश में बीजेपी सरकार बार-बार भ्रष्टाचार मुक्त के दावे तो कर रही है, लेकिन बार-बार उस के दावे फेल हो रहे हैं। इस बार पुलिस विभाग ने सरकार के दावों को ठेंगा दिखाया है। हरियाणा पुलिस के सोनीपत में तैनात पुलिसकर्मियों के रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हुए हैं। जिसके बाद 1 सप्ताह में तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग की तरफ से सस्पेंड किया गया है। जिनमें एक कुंडली थाने में मुंशी व दौ राई थाने में तैनात थे, ये हाईवे पर ओवरलोड वाहनों को छोडऩे के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। फिलहाल दोनों मामलों में डीएसपी जांच कर रहे हैं।

पूरे मामले में राय और कुंडली डीएसपी हरिंदर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें राई थाने में नियुक्त हेड कॉस्टेबल दिनेश और संदीप आइडेंटिफाई हुए हैं, दोनों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं कुंडली थाने में तैनात मुंशी रवि को भी सस्पेंड कर दिया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को पहले भी हिदायत  दी गई थी और अब फिर दी गई है रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी के खिलाफ जांच जारी है, अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्ती से निपटा जाएगा।

Shivam