एलकेजी के बच्चों की कक्षा बनी 'टॉर्चर रूम', वायरल वीडियो में नजर आई टीचर की क्रूरता (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 10:18 PM (IST)

गुरूग्राम(मोहित): साइबर सिटी गुरुग्राम के नारायणा ई टेक्नो स्कूल में एलकेजी के दो बच्चों के साथ क्लास रुम में टॉर्चर करने का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक क्लास टीचर दो बच्चों को शोर मचाने पर उनके मुंह पर टेप चिपकाती नजर आ रही है। वायरल वीडियो के तह तक जानकारी निकाली गई तो, पता चला कि ये वीडियो स्कूल के ही सिक्योरिटी इंचार्ज ने वायरल किया था।

वीडियो में दर्ज तस्वीरे प्राइवेट स्कूल में बच्चों के साथ हो रहे अमानवियता की काली हकीकत को बयां कर रही है। मामला 6 अक्टूबर का है जब एलकेजी क्लास के बच्चों को टेस्ट चल रहा था इस दौरान दो बच्चों के मुंह को दीक्षा नाम की टीचर ने टेप लगाकर बंद कर दिया। इस पूरे मामले के बाद स्कूल अब अपनी सफाई दे रहा है। स्कूल का कहना है कि मामला जानकारी में आते ही टीचर को सस्पेंड कर दिया गया था और बाद में स्कूल से निकाल दिया गया।

PunjabKesari, CCTV, Viral Video, Gurugram

नारायणा ई टेक्नो स्कूल मीडिया में मामला आने के बाद सफाई जरुर दे रहा है, लेकिन जिस तरह की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें स्कूल प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर, स्कूल ने पुलिस या फिर जिला प्रशासन को इस मामले की जानकारी देना मुनासिब क्यों नहीं समझा। इतना ही नहीं छोटे और मासूम बच्चों के साथ जिस तरह का व्यवहार टीचर द्वारा किया गया। उससे ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि ये बच्चों की क्लास नहीं बल्कि एक टॉर्चर रुम है।

वहीं मामला मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। डिप्टी कमिश्नर ने इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी सोमवार को स्कूल में जाकर मामले की जांच करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static