न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के छात्र विशाल ने बनाया कीर्तिमान, 623 अंक लेकर पास की नीट की परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 02:03 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के मेडीकल संकाय के विद्यार्थी विशाल ने नैशनल इलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टैस्ट (नीट) में 623 अंक लेकर कीर्तिमान स्थापित किया है। विशाल की इस उपलब्धि के लिए स्कूल मैनेजमैंट द्वारा उसे सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ-बिन्दु शर्मा ने बताया कि विशाल 12वीं कक्षा में मैडीकल का छात्र था। जिसने नीट परीक्षा में 720 में से 623 अंक लेकर यह कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने बताया कि विशाल ने आल इंडिया रैंकिंग में 10630वां स्थान हासिल किया है। उसके पिताजी राकेश जो कि सऊदी अरब में जॉब करते हैं। जबकि माता बिन्दु देवी एक गृहणी हैं। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जी-एस-शर्मा ने विशाल की इस उपलब्धि के लिए उसे बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static