ऑस्ट्रेलियाई जेल से रिहा होने बाद बोले विशाल जूड- ''अब कानूनी लड़ाई लडऩी है''

10/17/2021 9:30:05 PM

करनाल (विकास मेहला): पिछले कई महीनों से आस्ट्रेलिया की जेल में बंद रहने के बाद आज विशाल जूड को आज रिहा कर दिया गया है। विशाल जूड की रिहाई के बाद करनाल में खुशी का माहौल है। विशाल जूड अब अपने घर पहुंच गए हैं, वहीं जूड का करनाल पहुंचने पर धर्मशाला में भव्य स्वागत किया गया। यहां विशाल जूड ने कहा कि अब आगे की कानूनी लड़ाई कैस करनी है इस बारे में वे वकीलों से सलाह लेंगे।

विशाल ने अपनी रिहाई पर सभी देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सबकी दुआओं की वजह से ही आज ऑस्ट्रेलिया जेल से बाहर निकल पाया हूं। जूड ने कहा कि मुझ पर ऑस्ट्रेलिया में केस दर्ज कर मुझे जेल भेज दिया गया था, क्योंकि मैं वहां पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था। सबको पता है कि यूएसए, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी प्रोपेगेंडा चल रहा है, मैं इसका विरोध करता था। 

जूड ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान मुझ पर यह आरोप लगाया गया कि हम लोग टेंपल पर हमला करने जा रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मेरी जान को खतरा बताकर मुझे जेल से रिहा कर दिया है। आगे कैसे कानूनी लड़ाई लडऩी है इस बारे में अपने वकीलों से सलाह करूंगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam