विशाल जूड की आस्ट्रेलिया की जेल से होगी रिहाई, एक सप्ताह बाद होगी वापसी

10/15/2021 10:15:45 AM

करनाल: आस्ट्रेलिया की सिडनी जेल में बंद करनाल वासी विशाल जूड शुक्रवार को रिहा हो जाएगा। एक सप्ताह के दौरान ही उसके अपने वतन लौटने की उम्मीद है।   जेल से रिहा होने को लेकर वीरवार को विशाल जूड ने अपने स्वजनों से मोबाइल पर बातचीत भी की। मामले की सुनवाई के बाद वहां की अदालत ने सितंबर माह के पहले सप्ताह में ही उसे 15 अक्तूबर को रिहा कर देने के आदेश दिए थे। अदालत द्वारा विशाल पर लगे नस्लीय आरोप हटा लिए गए थे और अदालत के इन आदेशों के बाद विशाल के साथ-साथ परिवार भी हर रोज इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।
 
बता दें कि विशाल को कथित तौर पर 16 सितंबर 2020 और 14 फरवरी 2021 के बीच हुए झगड़ों के तीन आरोपों के लिए दोषी ठहराया गया था। अंतिम सुनवाई के दौरान अदालत में विशाल के वकील ने जूड को उकसाए जाने का वीडियो भी पेश किया। इसी वीडियो के कारण विवाद हुआ था। जिन आरोपों के लिए जूड को दोषी ठहराया गया, उसके लिए गिरफ्तारी के दिन 16 अप्रैल 2021 से छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। इस तरह यह सजा 15 अक्टूबर को समाप्त होनी है। अदालत ने जब उक्त आदेश दिए थे, उस दिन भी विशाल जूड ने अपने परिवार से मिलकर पूरी जानकारी सांझा की थी तो परिवार ने जमकर खुशी मनाई थी।

Content Writer

Isha