खुद हैं नेत्रहीन पर बच्चों को सिखाती हैं संगीत, ऐसी हैं फरीदाबाद की राधा शर्मा(VIDEO)

1/7/2018 6:09:00 PM

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): फरीदाबाद की रहने वाली राधा शर्मा किसी वरदान से कम नहीं हैं। नेत्रहीन होते हुए भी इन्होंने पिछले लगभग 34 वर्षों से संगीत को साधना के रूप में अपनाकर गायन के क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा निखारती हैं। राधा शर्मा स्वर संगीत कला केंद्र चलाती हैं, संगीत के इस मंदिर से अब तक हजारों बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उनका भविष्य उज्ज्वल किया है।



सुरों के सितारे 2018 नामक कार्यक्रम के मंच पर राधा शर्मा से गायन की शिक्षा पा रहे बच्चों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति दी। बच्चों की सुरीली आवाज के जादू व गायन शैली ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तरु सिंघल ने जब छाए मेरा जादू गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोनम चौधरी की प्रस्तुति बैरी पिया व हीर-हीर बेहतरीन रही श्रेया के गीत नच दी फिरां ने भी जमकर तालियां बटोरी।