हरियाणा: कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी, विवेक बंसल और कुलदीप बिश्नोई ने की केसी वेणुगोपाल से मुलाकात
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा के नए अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। इसी संबंध में आज विवेक बंसल ने केसी वेणुगोपाल के घर बैठक के लिए पहुंचे। कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई भी कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे थे। मुलाकात के बाद बिश्नोई कॉन्फिडेंस में नजर आए। उन्होंने कहा कि मुलाकात में सब कुछ अच्छा रहा औऱ मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।