पार्टी में सक्रियता को लेकर बोले विवेक बंसल, उतनी नहीं कर पा रहा हूं, जितना मैं चाहता हूं

9/3/2022 3:19:46 PM

डेस्क: हरियाणा में कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है।  नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाकर हाईकमान तक आवाज बुलंद कर रहे हैं।  ठीक 2 साल पहले सितंबर, 2020 में पार्टी प्रभारी बने विवेक बंसल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं? वे खुद भी मानते हैं कि प्रभारी के तौर पर जितनी सक्रियता होनी चाहिए, वह नहीं हो पाई। गुलाम नबी आजाद के साथ हुड्डा की मुलाकात पर कार्रवाई को लेकर भी उन्हें हाईकमान के आदेश का इंतजार है।  

एक अखबार को दिए इंटरव्यू जब विवेक बंसल से पूछा गया कि आप कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी हैं, लेकिन हरियाणा नहीं आ रहे। क्या वजह है? तो उन्होंने कहा कि कुछ कारण हैं, इसलिए अभी नहीं आ पा रहा हूँ। बहुत से चीजें हैं। संगठन के चुनाव चल रहे हैं, जैसे ही मौका लगेगा तो जरूर आऊंगा । अपनी सक्रियता को लेकर उन्होंने कहा कि उतनी नहीं कर पा रहा हूं, जितना मैं चाहता हूं। इसके पीछे कई कारण हैं, जो जल्द सबके सामने आएंगे। विवेक बंसल से जब पंचायत चुनाव को लेकर पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर उनसे कोई राय नहीं ली गई। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस छोड़ने वाले आजाद से मिलने गए। सैलजा ने उन पर कार्रवाई के लिए लिखा है। इस पर बंसल ने कहा कि  मैंने वह पत्र पार्टी नेतृत्व को भेज दिया है। नेतृत्व ही इस मामले में कोई निर्णय लेगा।

Content Writer

Isha