मतदाता जागरूकता जनचेतना रैली निकाली

4/24/2019 9:09:00 AM

बाढड़ा(पंकेस): गांव काकडौली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को मताधिकार का उपयोग बढ़ाने व मतदान प्रतिशत में इजाफा करने के लिए गांव में जनचेतना रैली निकाली।नोडल अधिकारी ए.डी.सी. डा. संगीता तेतरवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत यह जागरुकता रैली निकाली गई। राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्विप टीम के मास्टर ट्रेनर हरपाल सिंह आर्य व मुख्याध्यापक एवं बी.एल.ओ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में संचालित जनचेतना रैली को रवाना किया।

सरपंच अजीत श्योराण ने कहा कि लोकतंत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान अति आवश्यक होता है। हमें किसी कार्य के महत्व की बजाए केवल मतदान को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। वे स्वयं ग्रामीणों को 12 मई को लोकसभा चुनाव मतदान में ज्यादा भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य राजकुमार, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, जागेराम, सुरजभान पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला देवी, जगरोशनी, सुनीता, बीरमति इत्यादि मौजूद थे।

kamal