जौरासी में 104 वर्षीय वृद्धा लोकसभा चुनाव में करेगी मतदान

4/28/2019 10:15:51 AM

समालखा(राकेश): करीब 15000 की आबादी वाले गांव जौरासी में लोकसभा चुनाव में करीब 104 वर्षीय वृद्ध महिला मतदान करेगी। इससे पहले वृद्धा ग्राम पंचायत, जिला परिषद, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदान करती आ रही है। दूसरी ओर गांव जौरासी खास की महिला सरपंच पति ने युवाओं के साथ अभियान चलाते हुए मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। वृद्धा के बेटे पालेराम ने बताया कि उनकी मां की उम्र करीब 104 वर्ष के आसपास है।

पंचायत, जिला परिषद, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मां बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए मतदान करती आ रही है। उसने बताया कि मां बुगानी देवी 5वीं पीढ़ी देख रही है।जिसको किया मतदान, उसकी हुई जीत: महिला राज रानी ने बताया कि उनकी शादी 30 साल पहले हुई थी। जब से लेकर अब तक उनकी सास ने देवीलाल, बंसीलाल, भजनलाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पार्टियों को मतदान किया है। उसकी सास ने जिस भी पार्टी को मतदान किया, वह पार्टी हमेशा जीती है। वहीं, गांव जौरासी खास में जिस सरपंच को वोट दिया, उसकी भी जीत हुई है।

kamal