जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए मतदान जारी, सिरसा जिले में 12 बजे तक 28.3 हुई वोटिंग

11/9/2022 12:17:47 PM

सिरसा (सतनाम) : हरियाणा में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के पदों के लिए मतदान जारी है। जहां सिरसा जिले में 12 बजे तक 28.3 % मतदान हो चुका है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं गांव नजरेला कला में एक नेत्रहीन बुजुर्ग अपने बेटे के साथ वोट डालने पहुंचा जबकि एक व्यक्ति जिसके पैर में चोट लगी हुई है वह भी वोट डालने पहुंची। 

बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे नेत्रहीन अशोक कुमार ने बताया कि गांव में कई तरह की समस्याएं हैं जैसे उनके गांव में खेलने के लिए ग्राउंड नहीं है, पार्क नहीं है तथा बरसात के दिनों में गांव में पानी भर जाता है। पानी निकासी का कोई साधन नहीं है तथा साथ ही उन्होंने बताया कि गांव की गलियां भी टूटी हुई है इन्हीं मुद्दों को लेकर वह वोट डालने पहुंचे हैं। वहीं गांव नजरेला कला के रामपाल ने बताया कि पैर पर चोट लगने के बावजूद भी वह वोट डालने पहुंचा हैं। रामपाल ने कहा कि उनके गांव में विकास के कोई काम नहीं हुए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana