चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, नाकों पर निगरानी कर रहे पैरामिलिट्री फोर्स के जवान

10/5/2019 12:17:52 PM

हिसार (ब्यूरो) : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। जिले में अलग-अलग जगहों पर नाके लगा दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से हर नाके पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं। हर रोज जिले में अलग-अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं।

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर एस.पी.शिवचरण के निर्देशानुसार नलवा विधानसभा क्षेत्र में सी.आई.एस.एफ . के जवानों व जिला पुलिस के जवानों द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारी उप-पुलिस अधीक्षक अमरजीत सिंह कटारिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। 

थाना प्रबंधक सदर हिसार व थाना प्रबंधक आजाद नगर हिसार के पुलिस बल एवं सी.आई.एस.एफ . के जवानों ने लघु सचिवालय से प्रारंभ करके गांव डाबड़ा, मीरकां, भोजराज, कंवारी, नलवा, दुबेटा, स्याहड़वा, तलवंडी रूक्का, चिड़ोद, कालवास, चौधरीवास, देवां, गंगवा, आजाद नगर तक शाम 4 बजे से लेकर सायं 6.30 बजे तक फ्लैग मार्च किया गया। वहीं सुरक्षा बलों ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है।

Isha