वाड्रा व हुड्डा पर होगी कानून के अनुसार कार्रवाई: कै. अभिमन्यु

9/3/2018 11:28:22 AM

नारनौंद(जयकुमार): वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जमीन घोटाले में रोबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर देश के कानून और संविधान के अनुसार कार्रवाई होगी। 

उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमीन घोटालों और प्रापर्टी डीलरों की सरकार बताते हुए कहा कि इन्होंने भोले-भाले किसानों को डराकर उनकी जमीन ओने-पौने दामों पर हड़पी। वित्तमंत्री आज नारनौंद व धर्मखेड़ी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वित्तमंत्री ने कहा कि हुड्डा की 10 साल की सरकार में जमकर भूमि घोटाले हुए। उस दौर में सरकार के आदमी किसानों को भूमि अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी जमीन को कम दामों पर खरीद लेते थे और फिर उसे प्रापर्टी डीलरों को महंगे दामों बेच देते थे।

इस पूरी प्रक्रिया में किसान को ठगा जाता था। हुड्डा सरकार में ऐसे घोटाले कई हजार एकड़ जमीन के लिए हुए। भूमि खरीद प्रक्रिया में बरती गई अनियमितता के कारण ही इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज हुई है और देश के कानून व संविधान के अनुसार ही आरोपियों पर कार्रवाई होगी।
 

Deepak Paul