पानीपत में भराभरा गिरी अचानक दीवार, मलबें दबी फॉर्चूनर और अल्टो कार
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 05:22 PM (IST)
पानीपत(सचिन शर्मा): जिले के किला क्षेत्र में बारिश के दौरान पूरी के स्वाद की कीमत दो लोगों को अपनी कार से चुकानी पड़ी है। दरअसल पानीपत में सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही थी। अच्छा मौसम देख लोग पूरी लुत्फ उठाने किला क्षेत्र में आए थे, लेकिन एक हादसे ने पूरी का मजा खराब कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्तियों ने एक दिवार के पास अपनी कार पार्क कर पूरी खा रहे थे। तभी दीवार अचानक से भरभरा कर गिर पड़ी। दोनों कारें दीवार के मलबे के नीचे दब गईं।
बताया जा रहा है कि दीवार की मिट्टी खिसक जाने की वजह से ये हादसा हुआ। गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोई व्यक्ति ना तो गाड़ी में था और ना ही आस -पास कोई मौजूद था। जिसकी वजह से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद प्रत्यदर्शी ने बताया कि इस दीवार के हालात काफी समय से जर्जर थी। सुबह से हो रही बारिश के चलते ये हादसा हुआ।
हादसे में 2 गाड़ियों का नुकसान हुआ जिसमें एक महंगी गाड़ी फॉर्च्यूनर थी व दूसरी मारुति आल्टो थी। लेकिन उन्हें क्या मालूम कि उन्हें पूरी का स्वाद चखना इतना महंगा पड़ जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)