टोल टैक्स के विरोध में बैठी महिलाओं की चेतावनी, नहीं हटाया टोल तो धरना रहेगा जारी

5/26/2022 5:19:48 PM

फरीदाबाद(अनिल) : फरीदाबाद गदपुरी टोल टेक्स मामले में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है जहां एक और पृथला इलाके के लोग धरने पर बैठे हैं तो वहीं महिलाएं भी अब इस धरने में शामिल हो रही है और साफ तौर पर टोल द्वारा अधिकृत की हुई जमीन को छुड़ाने के साथ ही इलाके से टोल हटाने की मांग तेज हो रही है।।

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि गदपुरी टोल गांव की सरकारी जमीन पर बना हुआ है और अभी तक गदपुरी पंचायत को मुआवजा भी नहीं दिया है। धोखाधड़ी से इस जमीन को टोल कंपनी ने कब्जा किया है।

वहीं गदपुरी गांव के पास लगा जा रहे टोल को लेकर महिलाओं ने विरोध करते हुए साफ कहा कि किसी भी सूरत में टोल मंजूर नहीं किया जाएगा। जब तक यह टोल नहीं हट जाता तब तक यहां पर महिलाओं का धरना भी लगातार जारी रहेगा।

वही पृथला से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता टेकचंद शर्मा ने धरने का समर्थन करने पहुंची महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि नारी शक्ति जिसके साथ होती है उस की हमेशा जीत होती है इससे साफ जाहिर है कि हमारे साथ नारी शक्ति है तो कहीं ना कहीं गदपुरी टोल का मुद्दा जरूर सरकार तक पहुंचेगा और सरकार इस टोल को यहां से हटाने का काम करेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai