तंवर ने चंदा जमा न करवाने वालों पर हाईकमान को सूचित करने की दी चेतावनी

1/23/2018 10:13:59 AM

चंडीगढ़(ब्यूरों): आॢर्थिक संकट से जूझ रही हरियाणा कांग्रेस को अपने ही विधायकों से चंदा वसूली के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी विधायकों को नोटिस जारी कर चंदा जमा न करवाने की स्थिति में पार्टी हाईकमान को सूचित करने की चेतावनी दी है। हालांकि तंवर इससे पहले भी 2 बार ऐसे ही नोटिस जारी कर चुके हैं लेकिन विधायकों द्वारा उनके नोटिस को नजरअंदाज कर दिया गया था। कांग्रेस के 17 विधायक हैं जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चंदा भी बकाया है।

इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी जो कि तंवर कैम्प से जुड़ी हैं। उन्होंने भी चंदा जमा नहीं करवाया है। बता दें कि पार्टी के संविधान के अनुसार कांग्रेस विधायकों को वर्ष में एक माह का वेतन पार्टी फंड में जमा करवाना होता है और पूर्व विधायकों का एक माह की पैंशन जमा करवानी पड़ती है। पिछले 3 वर्षों से न तो विधायकों और न ही पूर्व विधायकों ने पार्टी का चंदा जमा करवाया। ऐसे में तंवर को तीसरी बार नोटिस जारी करना पड़ गया है। तंवर ने नोटिस में 31 जनवरी तक चंदा जमा करवाने के लिए कहा है।