किसानों की सरकार को चेतावनी, 24 नवंबर को रेल रूट जाम करने की हो रही तैयारी

11/12/2022 3:46:32 PM

कैथल(जयपाल): भाकियू चढूनी के कार्यकारी अध्यक्ष कर्म सिंह मथाना ने कहा कि आन्दोलन के दौरान किसानों पर लगे रेलवे के मुकदमें वापस लिए जाए, नहीं तो 24 नवबंर को रेल जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह दिन किसानों के लिए अहम है। क्योंकि उसी दिन किसानों के मसीहा सर छोटू राम की जयंती है। उनके जयंती को किसानों का समूह धूम-धाम से मनाएगा।

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी की जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल व जिला अध्यक्ष महावीर चहन ने अध्यक्षता की। इस दौरान चढूनी के कार्यकारी अध्यक्ष कर्म सिंह मथाना,राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश बैसं,युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने विशेष तौर पर भाग लिया। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के नेताओ ने कहा कि दिल्ली में चले 13 महीने 13 दिन चले किसान आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने लिखित में हुए समझौते के अनुसार केंद्र सरकार ने सभी प्रकार के केस वापिस लेने किसानों की शर्त को माना था,लेकिन समय बीत जाने के बाद अभी तक रेलवे के केस वापस नहीं लिए गए।

इन्होंने कहा कि 24 नवम्बर को मोहड़ा की अनाज मंडी में किसानों का बड़ा जनसमूह उमड़ेगा। जिला अध्यक्ष महावीर चहल नरड ने कहा 24 नवम्बर किसानों के लिए अहम दिन है इस दिन तीन काले कानून वापिस के आंदोलन की शुरुवात मोहड़ा अनाज मंडी से हुई थी और 26 नवम्बर को दिल्ली के बार्डरो पर 13 महीने 13 दिन चला था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma