गेस्ट टीचरों की सरकार को चेतावनी, मांग ना मानी तो मुंडवाएंगे सिर

2/4/2018 7:30:27 PM

करनाल(विकास मेहला): एक बार फिर से अतिथि अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है लेकिन इस बार प्रदेश के अतिथि अध्यापक दो गुटों में बट गए हैं और दोनों ही गुट सरकार से एक ही मांग कर रहे है की सरकार अतिथि अध्यापको को नियमित कर अपना वादा पूरा करे। सीएम सिटी करनाल में एक अध्यापकों के एक गुट ने मानव सेवा संघ में प्रेस वार्ता कर सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 फरवरी तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो, अतिथि अध्यापक अपना सिर मुंडवा कर सरकार के खिलाफ रैली करेंगे।

वहीं इस मामले में दूसरा गुट सड़कों पर उतर अाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सीएम कैम्प कार्यलय का घेराव कर अपना धरना फिर से शुरू कर दिया। बता दें पिछले दिनों सरकार से हुई बातचीत के दौरान उन्हें आश्वाशन मिला था की हम जल्द ही आपकी मांगो को पूरा करेंगे जिसपर धरना स्थगित कर दिया गया था।