जुगाड़: पंजाबी विषय में था कमजोर, पेपर देने के लिए पंजाब से बुलाया दोस्त

4/18/2022 11:11:08 AM

फतेहाबाद: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पंजाबी विषय की परीक्षा में श्रीराम सेवा समिति स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में फर्जी परीक्षार्थी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को काबू कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी बनकर पेपर देने वाले आरोपी पंजाब के मूनक के गांव मनियाना निवासी और परीक्षार्थी गांव नहला निवासी को काबू किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पूछताछ में सामने आया कि गांव नहला निवासी परीक्षार्थी को पंजाबी नहीं आती थी, इसलिए उसने पंजाब से अपने दोस्त को बुलाया था। उसका दोस्त पंजाबी विषष की परीक्षा दे रहा था। इस दौरान बोर्ड चेयरमैन की स्पेशल फ्लाइंग ने जांच के दौरान पकड़ लिया। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 

Content Writer

Isha