इस एरिया में अब 15 दिन में मिलेगा पानी, शौचालय की शिकायत पर 1 दिन में होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 08:31 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। अब हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (HSIIDC) के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में आवेदन करने के 15 दिन के भीतर पानी और सीवरेज कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

राज्य सरकार ने HSIIDC की 3 नई सेवाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में शामिल करते हुए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की है। साथ ही, किसी भी सार्वजनिक शौचालय की सफाई से जुड़ी शिकायत मिलने पर एक दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी, जबकि मरम्मत संबंधी कार्य 15 दिन में पूरे किए जाएंगे।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के निर्देशानुसार, जोनिंग प्लान (पुनरीक्षित) से जुड़े मामलों का निपटारा अधिकतम 45 दिनों में किया जाएगा। निर्धारित समयसीमा में सेवाएं पूरी करने की जिम्मेदारी अभियांत्रिकी शाखा के क्षेत्रीय प्रभारी, जिला नगर योजनाकार, मुख्य नगर योजनाकार और HSIIDC के प्रबंध निदेशक को सौंपी गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static