Water Dispute: बीबीएमबी के मुद्दे पर पंजाब सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने सुनाया ये आदेश
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 02:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे पानी विवाद पर हाईकोर्ट ने BBMB के विषय पर बड़ा फैसला सुनाया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को कहा है कि वह BBMB और Lohand Control Room water Regulation Offices की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में बिलकुल भी बाधा ना डालें।
हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस BBMB और उसके ऑफिस की कार्यप्रणाली में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। कोर्ट ने कहा कि 2 मई को हुई पंजाब केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के फ़ैसले की पालना करने के लिए बाध्य है। अगर पंजाब को किसी तरह की शिकायत है तो वह केंद्र सरकार के पास जाकर अपना पक्ष रखा जा सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)