खेतों में घुसा रजबाहे का पानी, जलमग्न हुई फसल को देख जोर-जोर से रोने लगा किसान

9/7/2020 1:36:43 PM

पानीपत (सचिन नारा): समालखा ब्लॉक के गांव करहंस में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब गांव करहंस के खेतों में रजबाहे का पानी घुस आया। रजबाहे का पानी खेतों में घुस जाने से ग्रामीणों की करीब 20 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई। जिससे किसान बेहद ही हताश नजर आ रहे हैं। 



पानी का बहाव इतना तेज था कि किसान चाह कर भी उसे रोक ना सके। गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि पिछले कई दिनों से रजबाहे में तेजी से पानी चल रहा था। जिसके चलते रात के समय पानी ओवरफ्लो होने के कारण वह खेतों में घुस गया। इससे करीब 15 से 20 एकड़ फसल नष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि पानी का बहाव इतना तेज था कि उसे रोकना असंभव था।



अपनी छोटी सी जमीन पर खेती कर देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाला आम किसान जब खेती करना शुरू करता है तो उसके सामने मुश्किलों का बड़ा पहाड़ खड़ा रहता है, इसके बावजूद किसान पूरा साल सारी मुश्किलों को पार कर फसल को आखिरी रूप देता है। लेकिन अगर इस आखिरी वक्त में ही किसान की पूरे साल की मेहनत बर्बाद हो जाए तो उस पर क्या बीतती है, उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकते। 

vinod kumar