सीएम सिटी में शिक्षकों पर छोड़ी गई पानी की बौछारें (VIDEO)

2/25/2018 10:41:39 PM

करनाल(विकास मेहला): सीएम सिटी करनाल में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की आक्रोश रैली थी। अपनी मांगों को लेकर  प्रदेश भर से हजारों शिक्षकपहुँचे थे। जो सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड में इकठा हुए थे। उसके बाद सीएम ऑफिस का घेराव किया, अध्यापकों को हटाने के लिए पानी की बौछारों की मदद ली गई, वहीं हल्का बल भी प्रयोग किया गया।अध्यापकों की मांगों के अंतर्गत अंतर जिला तबादला नीति, मुख्य प्रमोशन करना, बच्चों के लिए सुविधाएं स्कूलों में दी जाए, गैर शैक्षणिक कार्य पर रोक तथा अन्य मांगे थी।

सभी शिक्षक मॉडल टाउन में स्थित सी एम कैम्प ऑफिस पहुंचे जहां पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद किया हुआ था। टीचर्स कोई ठोस आश्वाशन मांग रहे थे लेकिन उन्हें कोई आश्वाशन काफी देर तक नहीं मिला, जिसके बाद सभी टीचर्स बेरिकेट्स को हटाकर सी एम कैम्प ऑफिस की तरफ जाने लगे तभी पुलिस ने शिक्षकों के ऊपर हल्का बल प्रयोग करते हुए पानी की बौछारें छोड़ी।