Rain in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश के बाद हुआ जलभराव, कई इलाकों में ब्लैकआउट
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 03:08 PM (IST)

गुरुग्राम (पवन सेठी) : गुरुग्राम में देर रात से हो रही बारिश से हुए जल भराव ने एक बार फिर जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है। कई जगह जल भराव की स्थिति नजर आई बारिश रुकने के 1 घंटे बाद भी पानी नहीं निकला। सबसे ज्यादा दिक्कत कॉलोनियों व सेक्टर के अंदर हुई जहा सड़के पूरी तरह से दरिया बन गयी। वहीं जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी हालात बद से बदतर हो गए।
यह बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं बल्कि तस्वीरों में दिखाई दे रही जलमग्न सड़के बोल रही है या यह कहना भी सही रहेगा कि जल निकासी की समस्या पर करोड़ों रुपए सिर्फ कागजों में ही खर्च हो रहे हैं धरातल पर नहीं। हल्की सी बारिश में ही शहर जलमग्न हो जाता है लेकिन प्रशासन हर बार यह दावा करता है कि अबकी बार शहर में कहीं पानी नहीं भरेगा।
वहीं कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह कई बार दावा कर चुके हैं कि बारिश बंद होने के बाद करीब 1 घंटे के अंदर शहर में कहीं पर भी पानी नहीं रुकेगा, लेकिन उनके दावे भी बारिश आते ही धरे के धरे रह जाते हैं।उन्होंने जल निकासी को लेकर प्रशाशनिक अधिकारियो से कई बार मीटिंग करने के बाद पुख्ता इंतजाम होने के दावे तो किया लेकिन पिछली बारिश में हुए जलभराव के कारण उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा और साल 2026 तक व्यवस्था दुरुस्त होने का आश्वासन देना पड़ा।
शहर के कई इलाकों में बारिश आते ही पानी भर जाता है और 1 घंटा बीत जाने के बाद भी पानी नहीं निकलता जिसकी वजह से वहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। आज सुबह आई बारिश से गुरुग्राम के सेक्टर 4,7,9,11,12 शीतला कॉलोनी, पुलिस लाइन, सेक्टर 14, मियां वाली कॉलोनी,लष्मन विहार, धनवापुर रोड,न्यू कॉलोनी,पटौदी रोड,अर्जुन नगर,एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के अलावा हाइवे के ट्रैफिक पुलिस थाने के सामने भी जलभराव हो गया। आपको बता दें कि एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन के साइडों के नालो की सफाई के लिए हर साल लाखों रुपए का खर्चा दिखाया जाता हैं लेकिन आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि अगर नालों की सफाई होती तो क्या यहां पानी भरा होता। शहर में सफाई के नाम पर सिर्फ कागजों में काम हो रहा है धरातल पर नहीं।
उधर देर शाम 11 केवीए की लाइन को जेसीबी वाले ने खुदाई के दौरान तोड़ दिया जिसके बाद से लष्मन विहार ,सेक्टर 4, सूर्यविहार सहित आस पास एरिया में ब्लैकआउट हो गया। वहीं 18 घण्टे से ज्यादा का टाइम बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया जा सका। लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी देर रात तक डेड हो गए। बिजली निगम के अधिकारियों की मानें तो लाइन मरम्मत के लिए खड्डा तो खोद दिया गया लेकिन देर रात 2.30 बजे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गड्ढे में भी पानी भर गया जिसके कारण मरम्मत कार्य को बीच में ही रोकना पड़ा। बारिश बंद होने के बाद ही मरम्मत कार्य दोबारा शुरू किया जा सकेगा। बिजली गुल होने के कारण लोगों को पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)