दादरी के खेतों में जलभराव, किसानों का आरोप-प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र का छोड़ा पानी
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 05:43 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी शहर के जलभराव का पानी खेतों में डालने के सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। जिसके कारण जहां किसानों की खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई वहीं रबी फसलों की बिजाई पर भी संकट आ गया है। ऐसे में किसानों ने दोहरी मार पड़ने पर सरकार व प्रशासन से प्रभावित क्षेत्र की स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा की मांग उठाई है। वहीं किसानों ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आत्महत्या करने या फिर शहर छोड़ने पर मजबूर होंगे।
किसान कालू फोगाट, राजकुमार, रामनिवास व रामपाल इत्यादि ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद दादरी शहर में बने जलभराव के चलते प्रशासन द्वारा पानी आसपास के क्षेत्रों में निकाला गया था। जो खेतों में पहुंच गया और कई स्थानों पर सीवर ओवरफ्लो होने से भी आसपास के खेतों में पानी पहुंचने से सैंकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई। ऐसे में जहां किसानों की रबी फसलें बर्बाद हो गई वहीं पानी नहीं निकलने के चलते खरीफ की बिजाई पर भी संकट छा गया है।
किसानों ने बताया कि बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। मामले को लेकर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व विधायक सुनील सांगवान ने भी मौके का निरीक्षण किया तो पानी निकासी के लिए मोटरें लगा दी गई। लेकिन अब ना तो पानी निकासी किया जा रहा है और ना ही मोटरों को चलाया जा रहा है। ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो वे सोमवार को बड़ा फैसला ले सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)