ओलंपिक का टिकट मिलने पर रानी रामपाल के घर में खुशी की लहर

6/19/2021 11:03:37 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप): भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान रानी रामपाल के टोक्यो ओलम्पिक टीम में चयन यानी टिकट पक्का होने पर कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में रह रहे परिवार में खुशी की लहर दिख रही है। परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। रानी रामपाल की माता राममूर्ति का कहना है कि बेटी के हॉकी खेलने के जुनून से उसने मुकाम हासिल किया है कि बतौर कप्तान वो टोक्यो में देश का प्रतिनिधित्व करेगी और आशा है कि बेटी अब मेडल भी लाएगी।

वहीं रानी के पिता रामपाल बोले लड़कियों को लड़कों से कम आंकने की भूल कभी मत करो। बेटियों पर सब लोग गौरव होना चाहिए और उन्हें भी अपनी बेटी पर पूरा गर्व है कि अपनी मेहनत व गुरु आज्ञा से वह पुनः कप्तान बनी है। गर्व से लबरेज रामपाल कहते हैं कि लड़कियों को लड़कों से कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए और जितना हो सके उन्हें पढ़ाना लिखा ना वह खेलकूद में भाग लेने देना चाहिए। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam