कैथल के लंबित ट्रांसपोर्ट नगर बनने का रास्ता साफ, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

11/16/2019 12:01:28 PM

चंडीगढ़(बंसल): कैथल के भाजपा विधायक लीला राम के प्रयास रंग लाए और लंबे समय से लटकी ट्रांसपोर्ट नगर की फाइल अब सरक गई है। बता दें कि लीला राम ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि उन्होंने चुनाव दौरान ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का वायदा किया था। मुख्यमंत्री ने आग्रह को मानते हुए फाइल पर स्वीकृति की मोहर लगा दी। लीला राम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बनने से शहर में उन्नति का नया मार्ग प्रशस्त होगा। 

उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार की कथनी और करनी में फर्क नहीं है, सरकार बनने के चंद दिनों में ही मुख्यमंत्री ने लंबित मांग को पूरा कर दिया। कांग्रेस नेता रणदीप सुर्जेवाला का नाम न लेते हुए कटाक्ष किया कि जो नेता दिल्ली से बाहर ही नहीं निकलता,वह शहर के विकास की बात कैसे सोच सकता है। लोग असलियत को समझते हैं कि कौन सच्चा हितैषी है। उन्होंने कहा कि अम्बाला कैथल 4 लेन मार्ग भी मनोहर सरकार की देन है और जबकि कांग्रेस सरकार दौरान मार्ग के निर्माण को बिना वजह लटकाया गया।
 

Isha