जाट आरक्षण पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान,कहा- हम तो एससी बनने को भी तैयार

4/15/2017 12:27:22 PM

हिसार (विनोद सैनी):हिसार के सैक्टर 16.17 में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सभा द्वारा 126 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इसी दौरान बीरेंद्र सिंह ने जाट आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि हम तो एसी बनने को तैयार है और हम तो आपके भाई बनकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप और हम एक जुट हुए तो फिर कोई हरा नहीं पाएगा। इकट्ठे हो जाओ जीतागैं ही जीतागैं। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने के लिए सालों लग जाते है और तोड़ने में एक मिनट लगता है।

देश की 125 करोड़ की आबादी में से एक प्रतिशत लोगों के पास 57 प्रतिशत धन दौलत है। बचे हुए 99 प्रतिशत लोगों के पास 43 प्रतिशत धन दौलत है। समाज में आर्थिक विषमता की बहुत बड़ी खाई है। इस खाई को पाटने के लिए सिद्धांत शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो चलना जरूरी है।