जेजेपी से हमारा कोई गठबंधन नहीं, सरकार बनाने के लिए ही है गठबंधन: कंवरपाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 03:24 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि जेजेपी से हमारा कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सरकार बनाने का गठबंधन है, चुनाव इकट्ठा लड़ेंगे नहीं लड़ेंगे, समझौता होगा नहीं होगा, यह हमारी लीडरशिप तय करेगी। 
  
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सरकार की पूरी तैयारी है। उन्होंने विपक्ष द्वारा सरकार को सत्र में घेरने के प्रश्न के जवाब पर कहा कि हम 9 साल से देख रहे हैं वह हर बार विधानसभा में सरकार को घेरने की बात करते हैं, लेकिन अभी तक हम घेरे में नहीं आए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सभी सवालों का सीधा-सीधा जवाब देते हैं। हरियाणा के मंत्री, विपक्ष के सभी  सवालों के सीधे-सीधे जवाब देते हैं।
 
वही यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार को घेरने का होता है, वह अपना काम कर रहे हैं, सरकार अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा में सवाल लगाए हैं।  हरियाणा विधानसभा सत्र में विपक्ष के पास सरकार को घेरने के कई मुद्दे हैं ।सरकार भी अपनी तैयारी कर रही है। देखना होगा इस बार शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष की क्या-क्या रणनीति रहती है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static