बड़ा बयान: यूक्रेन से लौटे छात्रों की इंटर्नशिप करवाएगी हरियाणा सरकार

3/5/2022 3:11:42 PM

नारायणगढ़(अमन) : यूक्रेन और रूस के बीच गंभीर परिस्थिति बनी हुई है। इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के भी सभी मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार और प्रशासन भी छात्रों की वापसी के लिए कार्यरत हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से स्वदेश लौटे छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान कठिन हालातों में रहने के बाद सरकार की कोशिशों से वापस लौटे छात्रों ने सीएम से अपने अनुभव साझा किए। वहीं कुछ छात्र भावुक होते हुए भी नजर आए। सीएम ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वापिस लौटे छात्रों की इंटर्नशिप सरकार करवाएगी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जो बच्चे अभी तक भारत नहीं लौटे हैं प्रशासन उनसे संपर्क साधने की कोशिश में लगा है। हालांकि, अब देखना होगा कि कब तक सभी छात्रों को वापस लाया जाता है ताकि उनके परिजन राहत की सांस ले सकें।

 

Content Writer

Vivek Rai