''जो भी फैसला आए, सरकार के साथ खड़े रहेंगे'', अनिल विज ने सैंकड़ों की भीड़ को दिलाई शपथ
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 07:57 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : जम्मू एंड कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर रोष है उसी के चलते आज हरियाणा के अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सैकड़ों की भीड़ के बीच सुभाष पार्क पहुंचे और आम लोगों को शपथ दिलाई। विज ने आम लोगों को शपथ दिलाई की हम सब इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं और सरकार जो फैसला लेगी देश का आवाम उनके साथ खड़ा है।
जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सारा देश इस हमले पर रोष प्रकट कर रहा है और पाकिस्तान को इसका माकूल जवाब देने की बात कर रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज अंबाला छावनी के सुभाष पार्क पहुंचे जहां पर अनिल विज ने सैकड़ो लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए लोगों को विश्वास दिलाया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को माकूल जवाब देंगे। वही अनिल विज ने सैकड़ो लोगों के साथ यह शपथ ली कि देश का हर आम नागरिक इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी कदम उठाएंगे देश का एक-एक बच्चा उसमें उनका साथ देगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)