हथियार बंद कार चालकों ने रोकी मुलाना विधायक की गाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 08:31 AM (IST)

बराड़ा (अनिल राठी):हलका मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान की गाड़ी को एक अज्ञात कार ने ओवरटेक कर हमला करने की कोशिश की। हलका मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान ने हलके के कई गांवों में विकास कार्यों को उद्घाटन किया और वापिस पंचकूला अपनी कार से जाने लगी। बताया जा रहा है कि कार में उनके साथ उनका बेटा अमित, पी.ए. व अन्य लोग सवार थे।
PunjabKesari
उनका बेटा अमित ड्राइव कर रहा था। जैसे ही वह गांव रावा के पास पहुंचे तो वहां पर उनकी गाड़ी को एक अज्ञात कार जिसमें 2 लोग शायद जिनके पास हथियार भी थे, सवार थे। विधायक पुत्र के मुताबिक अज्ञात कार ने उनकी कार को क्रॉस कर गाड़ी के आगे रोक दिया। ऐसे में कार चालक अमित ने सूझ-बूझ दिखाते हुए अपनी गाड़ी को वापिस बराड़ा की ओर मोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर एस.पी. अम्बाला, डी.एस.पी. बराड़ा व कुरुक्षेत्र पुलिस ने नाकाबंदी कर अज्ञात कार चालकों की तलाश शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static