Weather Alert : अधिकतर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी, अब बढ़ेगा तापमान

6/8/2020 8:07:47 AM

सोनीपत (ब्यूरो) : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रविवार सुबह एक बार फिर से जिले के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं बाद में दिन भर आंशिक बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुमानों अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है और अब एक बार फिर से तापमान में वृद्धि होनी शुरु हो जाएगी।

दरअसल, जून की शुरुआत से ही जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जिले के अधिकतर क्षेत्रों में अच्छी  बरसात हुई है जिसकी वजह से तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मई के अंतिम दिनों में तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ था परन्तु बरसात की वजह से जून में लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। 

Edited By

Manisha rana