Weather Alert: हरियाणा में 6 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज

4/4/2020 5:55:28 PM

डेस्कः हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 6 अप्रैल तक खुश्क रहने व बीच बीच में हल्के बादल तथा दिन के तापमान में बढ़ोतरी तथा रात्रि तापमान में हल्की गिरावट संभावित। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले भी बारिश के कहर से कुछ किसानों की फसल को बहुत नुक्सान हुआ था। फसल पक कर तैयार खड़ी है पर लॉक डाउन के कारण किसान फसल नहीं काट पा रहे है जिस कारण किसान के सामने बहुत बढ़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। वहीें मौसल की मार पढ़ने से किसानों को शायद और भी बुरे दिन देखने पड़ सकते है। 

परन्तु पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 6 अप्रैल रात्रि से मौसम में बदलाव होने की संभावना जिससे 7 व 8 अप्रैल को ज्यादातर क्षेत्रों में  बादलवाई व कहीं कहीं हवायों व गरजचमक के साथ  बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है।  

Isha