अंबाला में मौसम ने बदली करवट: तड़के से बूंदाबांदी का दौर जारी, 20 मार्च तक बारिश होने की संभावना

3/18/2023 4:00:52 PM

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में कल देर रात से जोरदार बारिश हो रही है और पूरा दिन रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है और मौसम में काफी ठंडक हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिन तक मौसम इसी तरीके का बना रहेगा। वहीं इस बारिश के चलते गर्म मौसम से राहत मिली है लेकिन तेज बारिश ने किसानों के लिए दिक्कतें बढ़ा दी है। 



बताया जा रहा है कि किसानों की फसलें तेज हवा व बारिश के चलते पूरी तरह से बिछ गई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान की आशंका हैं। इस बारिश के चलते किसानों की फसल कटाई में भी देरी होने की संभावना है। किसानों का कहना है कि उनकी 80 फीसदी फसल को बारिश ने नुकसान पहुंचाया है। पिछले तीन साल से मौसम उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana