Weather Update: हरियाणा में फिर बदल रहा मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी और बारिश के आसार

4/19/2022 4:05:58 PM

चंडीगढ़: हरियाणा में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में आने वाले 24 घंटे में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। 19 अप्रैल यानि आज उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में एक ताजा मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसकी वजह से पूर्वी पाकिस्तान और उत्तरी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने जा रहा है जिसके कारण से मैदानी राज्यों में हवा की दिशा बदल जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार इस मौसम प्रणाली की वजह से उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम गतिशील और परिवर्तनशील बना रहने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। इसके अलावा उत्तरी मैदानी राज्यों में विशेषकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ का मामूली असर होगा, बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है ।

Content Writer

Isha