Weather Update: चंडीगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ जमकर बरसे बादल

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 06:24 PM (IST)

डेस्कः चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ली है। आज दोपहर में बाद से चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चली, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबारी भी देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुआ है। इसके चलते तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। दिन भर की उमस के बाद शाम के समय हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को कुछ राहत दी, हालांकि बारिश की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला, मोहाली और जीरकपुर जैसे आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह की मौसम स्थिति देखने को मिली।

वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में भी मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के 3 जिलों में मौसम बिगड़ गया है। पंचकूला में बिजली चमकने के साथ आंधी और बारिश हो रही है। इसके अलावा कालका, यमुनानगर के जगाधरी, छछरौली और अंबाला और नारायणगढ़ में भी बारिश की संभावना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static