Weather Update: हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, यहां जानें हर जिले का ताजा अपडेट

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 07:53 AM (IST)

हिसार: मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से अच्छी बारिश के आसार नहीं है। कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। लेकिन अधिकर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। इससे दिन के तापमान में कमी आ सकती है। 24 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी हवाहरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है।


बुधवार रात फ रीदाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 22 जनवरी से मौसम बदलने के आसार जताए थे, लेकिन कल दिनभर ज्यादातर जिलों में धूप निकली है। एं प्रदेश में फिर से सक्रिय होगी इससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। आनेपश्चिमी विक्षोभ वाले दिनों में तापमान में गिरावट, शीतलहर के साथ कोहरा और कोल्ड डे की संभावना बन रही है।


जनवरी में एक के बाद एक  एक्टिव हो रहे हैं। अब तक 3 पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में सक्रिय हो चुके हैं। 2 पश्चिमी विक्षोभ कमजोर आए जिससे बारिश हुई थी। अब हरियाणा में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है लेकिन यह भी कमजोर स्थिति में है। इसके बावजूद जनवरी महीने में हरियाणा में अब तक 49 फीसदी ज्यादा बारिश देखने को मिली है। 


मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा गेहूं उत्पादन करने वाली बेल्ट कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। जनवरी की बारिश गेहूं की फसल के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।  ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सिरसा और नूंह जिलों में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली। नूंह और सिरसा में 339 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं पूरे हरियाणा में बारिश औसत से 49 प्रतिशत अधिक हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static