किसान परिवार ने पेश की मिसाल: शादी में भात-बारात महज़ 1 रूपये में, डीजे-शराब पर पूर्ण प्रतिबंध
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 08:27 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले के गांव रधाना में किसान नेता जयदीप चहल रधाना ने हाल ही में अपने छोटे भाई की शादी में अच्छी पहल करते हुए, 36 जात समाज को सादगी और परंपरा की ओर लौटने का स्पष्ट संदेश दिया है। जयदीप चहल रधाना ने विवाह समारोह में फिजूलखर्ची पर पूर्ण विराम लगाते हुए 'भात' और 'बारात' की रस्म में केवल 1 रूपये का दान स्वीकार किया।
इसके साथ ही, समारोह में डीजे और शराब के उपयोग पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया, जो अक्सर ग्रामीण विवाहों में विवाद और अनावश्यक खर्च का कारण बनते हैं। मेहमानों का स्वागत बैंड-बाजे के साथ पारंपरिक तरीके से किया गया। इस कदम को इलाके की 36 बिरादरी और खाप नेताओं ने जोरदार समर्थन दिया है।
सादगी ही असली सम्मान
जयदीप चहल ने कहा, "यह शादी समाज में बढ़ रही दिखावे की संस्कृति को रोकने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए की गई है। सादगी में ही असली सम्मान है।" इस सादे और संदेशपूर्ण समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए कई वरिष्ठ राजनीतिक और किसान नेता रधाना पहुँचे।
ये नेता हुए शामिल
उपस्थित प्रमुख हस्तियों में राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधायक देवेंद्र अत्री, विधायक इंदूराज, किसान नेता गुरनाम चढूनी और अभिमन्यु कोहार शामिल रहे। इनके अलावा, बिल्लू हूड्डा, अमरजीत ढाँडा, परमेन्द्र ढुल, सूबे सिंह समैन, और अन्य खाप व किसान नेता शामिल हुए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)