एक सप्‍ताह के बाद फिर छाई स्‍मॉग की चादर, आंखों में जलन व सांस लेने में हुई तकलीफ

11/13/2019 10:32:07 AM

तोशाम (भारद्वाज) : मंगलवार को एक बार फिर से प्रदूषण से फैले स्मॉग के कारण क्षेत्र के लोगों की आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। स्मॉग के कारण दोबारा से पूरे प्रदेश का वातावरण प्रदूषित होने लग गया है। 3-4 दिन तो मौसम साफ रहने से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन मंगलवार को दोबारा से स्मॉग के कारण आंखों में जलन होने लगी है।

प्रदेश सरकार प्रदूषण से बचाने के लिए अनेक उपाय कर रही है। दिल्ली में तो समस्या इतनी बढ़ चुकी है कि सरकार ने  वाहनों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू करना पड़ा था। स्मॉग से सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। इस बारे में एस.एम.ओ. डा. जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्मॉग के प्रदूषण से सांस व आंखों पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने लोगों को अधिकतर समय घरों में रहने की सलाह दी है ताकि बाहर वातावरण में फैले स्माग के प्रदूषण से बचा जा सके।

Isha