स्टेडियम को चोरों ने बनाया निशाना, खिलाड़ियों के प्रैक्टिस की लोहे की रॉड, वेट उठाने वाली प्लेंटे चोरी
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 07:51 AM (IST)

जींद : अर्जुन स्टेडियम के स्टोर रूम में चोरी हो गई। अज्ञात चोर खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने के सामान लोहे की रॉड, वेट उठाने वाली प्लेटें, जेवलिन, डिस्क समेत काफी सामान चोरी कर ले गए। जिला खेल अधिकारी की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जिला खेल अधिकारी संतोष धीमान ने बताया कि अर्जुन स्टेडियम के स्टोर रूम में खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने का सामान रखा था। चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर यहां से 20 बड़ी लोहे की रॉड, 40 वेट उठाने वाली प्लेंटें, 4 डिस्क, दो जेवलिन समेत दूसरे खेल उपकरण चोरी कर ले गए।
चोरी की घटना का उस समय पता चला, जब सुबह खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के लिए आए और स्टोर रूम का ताला टूटा नजर आया और अंदर से सामान गायब मिला। इससे करीब एक माह पहले एकलव्य स्टेडियम में भी चोरी हो गई थी, वहां से भी लोहे की ग्रिल समेत दूसरा सामान चोरी हो गया था, जिसका आज तक सुराग नहीं लग पाया है।