आस्था की ''डुबकी'' लगाने गए 2 श्रद्धालुओं की मौत (Pics)

4/8/2017 10:48:57 AM

रेवाड़ी (मोहिंद्र भारती):जिले के गांव बास दुधा में बाबा भैरू का 3 दिवसीय मेला अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह में लगता है, जिसमें आस-पास के राज्यों राजस्थान,पंजाब, यूपी, दिल्ली और हरियाणा से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। बाबा भैरू की तेल और शराब का प्रसाद चढ़ाया जाता है। प्रसाद चढ़ाने के बाद श्रद्धालु मंदिर के तालाब में आस्था की डुबकी लगाते हैं। डुबकी लगाते वक्त 2 श्रद्धालुओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। गांव खिजूरिवास निवासी 18 वर्षीय कृष्ण और गांव ओलांत निवासी 35 वर्षीय मनोज की तालाब में डूबने से मौत। बाबा भैरू मंदिर परिसर में प्रशासन और पंचायत की और से कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसके कारण 2 श्रधालुओं की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खोल थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।