नाकेबंदी के दौरान गाड़ी से बरामद हुई 14 लाख की पुरानी करेंसी

3/6/2017 6:51:21 PM

गुरुग्राम (राशि मनचंदा):क्राइम यूनिट-बिलासपुर गुरूग्राम की पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास पुराने नोट इंडियन करेंसी है तथा वह अपनी गाड़ी में सवार होकर रेवाड़ी की तरफ जाएगा। इस सूचना पर व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित करके KMP फ्लाईओवर के नीचे NH-8 पचगांव चैक, गुरूग्राम पर जयपुर की तरफ जाने वानी सड़क पर नाकाबन्दी शुरू की गई। नाकाबन्दी के कुछ समय पश्चात मानेसर, गुरूग्राम की तरफ से एक गाड़ी अल्टो न. HR-72C-9884 आती हुई दिखाई दी। जब उस गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाडी की सीट के नीचे से सफेद रंग की पोलीथीन बरामद हुई। जिसके अन्दर 500 रूप्ये के 248 नोट व 1000 रूप्ये के 1312 नोट व कुल 1436000 रूपए की पुरानी करेंसी बरामद हुई। जब इस पुरानी करेंसी के बारे पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया व ना ही कोई ठोस सबूत पेश कर सका। बरामद रुपयों को 102 CrPc में कब्जा पुलिस में लिया गया है। आगामी कार्रवाई हेतू Income Tax विभाग को सूचित किया गया है।